Khelbihar.com

Banka: जिला मुख्यालय स्थित आर एम के स्कूल के मैदान पर जिला खेल संघ एंव जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का तीसरा मैच आज ब्लू फोकस स्पोर्टिंग क्लब, बिजय नगर और मंदार इलेवन के बीच खेला गया ।

25-25ओवरों के इस मैच में टाॅस ब्लू फोकस टीम ने जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 177 रन का स्कोर टांग दिया ।इसमें सबसे अधिक चंदन कुमार ने 39 गेंदों पर छह(6)चौके की मदद से नावाद 44 रन बनाया ।वहीं मंदार इलेवन की ओर से केशव कुमार ने 5 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिया ।


जबाबी पाली खेलने उतरी मंदार इलेवन के खिलाड़ियों ने रन औसत को बरकरार रखने के चक्कर में अपनी विकेट गवांते गया और 19 ओवरों में मात्र 104 रन ही बना सकी ।इसमें गुलफराज ने पाँच चौके की मदद से 26 रन बनाया । वहीं ब्लू फोकस टीम की ओर से अक्षय कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर 5 रन 2 विकेट चटकाएं ।

मैन ऑफ दि मैच 39 गेंदों पर नावाद 44 रन बनाने वाले चंदन कुमार को डायनामिक ग्रुप के संयुक्त सचिव मनोरंजन यादव ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर बाँका जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा, संयुक्त सचिव चंदन चौधरी, मणिकांत मिश्रा, सुधांशु कुमार नीरज कुमार, प्रमोद कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।आज अमित कुमार एंव आशीष कुमार ने निर्णायक के रूप में सराहनीय योगदान दिया जबकि स्कोरिंग मदन कुमार ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here