Khelbihar.com

WestChamparan: वेस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला ए डिवीजन लीग में स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने बेतिया क्रिकेट क्लब को 66 रनों से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई स्पोर्ट्स सीसी 27.3 ओवर में 180रन बनाए जिसमे वसीम 58 रन,जितेन्द्र 29 रन बनाए।गेंदबाजी में सोनू राजा और अमित को 3-3विकेट चटकाए।

बीसीसी की टीम 181 रनों के पीछा करने उतरी टीम 27.1 ओवर में 114 रन बनाकर सिमट गई जिसमें विनय 32 और राहुल 18 रन बनाए।गेंदबाजी में गौतम 4 और मोनू 2विकेट मिला।मैन ऑफ द मैच वसीम को दिया गया।।

आज के अम्पायर में शत्रुघ्न कुमार और आशीष मिश्रा स्कोरर में सरवन ठाकुर थे,इस मैके पर जिला संघ के सभी पदाधिकारी व जिया इकबाब, आरजू,सुजीत जसवाल और फ़िरोज इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here