Khelbihar.com

Patna: बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गत दिनों पूर्व 31 जनवरी 2020 को आरा के होटल आदित्य इन में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की हुई वार्षिक आम सभा बैठक में लिए गए सभी निर्णय को आज बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन डॉट कॉम पर जारी कर दी है .

जिसमें सदन के सभी सदस्यों द्वारा बीसीए सचिव पर लगाए गए आरोपों का जिक्र और उनको पद से मुक्त करने का निर्णय शामिल है बीसीए सचिव पर लगाए गए आरोपों में कनफ्लिक्ट आफ इंटरेस्ट, वित्तीय अनियमितता, चयन प्रक्रिया में धांधली, पद का गलत इस्तेमाल, क्रिकेट संघ में अपने करीबियों और रिश्तेदारों को जोड़ना और मासिक वेतन व भत्ता देना ,बीसीए मीडिया मैनेजर श्री संतोष झा को गलत प्रक्रिया के तहत नियुक्ति कर मासिक वेतन व भत्ता देना आदि शामिल है।


इन सभी आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करने का भी निर्णय सदन में लिया गया था उस कमेटी के चेयरमैन श्री संजय कुमार सिंह को बनाया गया है जिसका जिक्र भी किया गया है जो बीसीए सचिव पर लगे विभिन्न आरोपों की जांच करेंगे साथ ही साथ बीसीए के मीडिया मैनेजर श्री संतोष झा की बर्खास्तगी का निर्णय भी इसमें शामिल है।

वही सदन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत बीसीए के सचिव पर लगे आरोपों की जांच पूरी होने और निर्दोष नहीं पाए जाने तक कार्यमुक्त कर बीसीए के संयुक्त सचिव श्री कुमार अरविंद को कार्यकारी सचिव का प्रभार सौंपने का निर्णय शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here