Khelbihar.com

पटना, 21 फरवरी। आगामी 25 फरवरी से पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर कुमार क्लब के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रजनीश यादव मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को किया गया।

ट्रॉफी का अनावरण समाजसेवी व आयोजन समिति के संरक्षक मनीष कुमार, आयोजन अध्यक्ष नीतीन कुमार, राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार, संयोजक नीतीश कुमार और आयोजन सचिव सुधीर कुमार ने किया।


आयोजन समिति के संरक्षक मनीष कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो मैच 20-20 ओवर के खेले जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूली क्रिकेटरों को प्लेटफॉर्म देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।


आयोजन अध्यक्ष नीतीन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक व उदीयमान खिलाड़ी पुरस्कार भी पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर दिया गया। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here