कमल कुणाल की कप्तानी में कटिहार अंडर-19 टीम घोषित,देखे पूरी टीम

0

Khelbihar.Com।कटिहार।।

25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित बिहार राज्य रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कटिहार टीम की घोषणा आज कर दी गयी। टीम आज ही किशनगंज के लिए रवाना होगी।

टीम की घोषणा के बाद कटिहार जिला क्रिकेट संघ के ऑफिसियल स्पांसर जयमाला शिक्षा निकेतन के निदेशक डॉ एस. के. सुमन द्वारा चयनित खिलाड़ियो को ड्रेस प्रदान किया गया। और पूरी टीम को जितने की शुभकामना दी । संघ के सचिव रितेश कुमार ने बताया कि इसी टूर्नामेंट के आधार पे राज्य टीम का चयन कीया जाएगा।कमल कुणाल को टीम का कप्तान और आदर्श प्रखर को उप कप्तान बनाया गया है।

IMG-20190425-WA0011-1024x768 कमल कुणाल की कप्तानी में कटिहार अंडर-19 टीम घोषित,देखे पूरी टीम


पूरी टीम इस प्रकार है:-
आशुतोष रॉय, अभिरूप सेन गुप्ता, अमर चौहान, विवेकानंद पांडेय, आकाश सिंह, आर्यन चौधरी, मो. इरफान, आकाश कुमार, प्रियांशु बनर्जी, शयान खान, दर्शन चंद्रा, प्रेम कुमार, निहाल श्रीवास्तवा, चंदन कुमार और अजय कुमार। फ़िरोज़ रज़ा टीम के मैनेजर सह कोच होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here