Khelbihar.com

गुवाहाटी।बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार का मैच सौराष्ट्र से खेला जा रहा है,जिमसें बिहार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और बिहार की सुरूआत खराब हुई है अर्णव किशोर (3) और पीयूष कुमार सिंह (0) रन बनाकर आउट हो गए थे,

इसके बाद अंकुश 24 और आकाश राज ने 43 रन बनाकर टीम को संभाले रखा लेकिन यह दोनों भी ज्यादा देर तक टिक नही सके और अपना विकेट गवा दिए। उसके बाद अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शंशक उपाध्याय 61 रन 62 बॉल में तथा सूरज राठौर नाबाद 39 रन ने बिहार टीम को सम्भलते हुई टीम को अच्छी इस्थित तक पहुँचा तथा बिहार टीम 50 ओवर में कुल 228 रन 7 विकेट खो कर बनाया है और सौराष्ट्र टीम के आगे 229 रन का लक्ष्य रखा है ।।

शंशक उपाध्याय ने अपना अर्दश्तक लगया-

शंशक ने अपनी गजब की बैटिंग का प्रदर्शन किया है अपने वीनू मकाण्ड के पहले मैच में 61 रन 62 बॉल में बनाए .अब गेंदबाजी करते हुए देखना है बिहार टीम कैसा प्रर्दशन करती है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here