लखनऊ सी-डिवीजन क्रिकेट:-मुबाशिर इस्लाम के छक्के(6विकेट) से यूथ क्रिकेट क्लब जीती।।

0

Khelbihar.com

लखनऊ।। लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम चल रही सी डिवीजन तलवार ट्रॉफी में यूथ क्रिकेट क्लब ने हिंदुस्तान फायर्स क्रिकेट क्लब को 129 रनों से पराजित किया।।

शनिवार को खेले गए मैच में टास यूथ क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किय।। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन बनाए जिसमे शिवा कुमार ने 41 व सूर्या ने 39 रनों बनाए।। हिंदुस्तान फायर की ओर से अंकित सिंह ने तीन व आशुतोष वर्मा ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिंदुस्तान फायर्स की टीम 25.5 ओवरों में ही 80 रन पर सिमट गई ।।यूथ क्रिकेट एकेडमी की ओर से मुबाशिर इस्लाम ने छह विकेट व रणबीर सिंह और प्रणव त्रिपाठी ने दो-दो विकेट लिए।।

शानदार गेंदबाजी के लिए मुबाशिर इस्लाम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका राशिद व तनवीर ने स्कोरर की भूमिका उमेश ने निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here