Khelbihar.com
समस्तीपुर।। समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग के तीसरे मुकाबले में नीलमणि सीसी रोसरा 51 रनों से जीती।।
पटेल मैदान में खेले गए तीसरे मैच में टॉस नीलमणि सीसी रोसरा ने जीता बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसमे 20 ओवर में 143 रन बनाए जिसमे रौशन शर्मा 43 रन,ओमप्रकाश 30 रन बनाए।गेंदबाजी में गौरव स्पोर्टिंग जूनियर सीसी के सन्नी 3 , श्याम, मोनू, शुभम तीनों ने 1-1 विकेट लिया।।
गौरव स्पोर्टिंग जूनियर सीसी को मिले 144 रनों के जबाब में सिर्फ 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिंसमें नीतिश 19 रन,अनिकेत 16 रन बनाए।गेंदबाजी में रौशन शर्मा 4 , और ओमप्रकाश ,2 विकट लिया।।
आज के अंपायर , सन्नी सिंह , कुंदन थे स्कोरर में आयुष आनंद थे इस मौके पर उपस्थित में सचिव राजेश झा उर्फ सोनू झा संयुक्त सचिव प्रिय रंजन सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार इंद्रा रेलवे स्टेडियम मैच के कन्वेनर मो. अंसारी और बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।।
Gaurav sporting senior ka match 5ko tha uska update kijiye sirr
News ayega to jaroor or denge