कमल व मयंक के प्रदर्शन पर हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में जश्न।

0
कमल व मयंक के प्रदर्शन पर हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में जश्न।

[ad_1]

20210301_182322-640x640 कमल व मयंक के प्रदर्शन पर हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में जश्न।

नैनीताल 1 मार्च: चेन्नई में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के प्रदर्शन की गूँज हलद्वानी में भी दिखी,कमल कन्याल और मयंक मिश्रा के शानदार प्रदर्शन पर उनकी अकेडमी दो नहेरिया हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी में भी जश्न मना कर किया।WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM कमल व मयंक के प्रदर्शन पर हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में जश्न।

ज्ञात हो कमल और मयंक विगत 5 वर्षों से यही क्रिकेट के गुर सीख रहे है ,उनके प्रदर्शन पर उनके कोच भी गदगद दिखे,अकेडमी में उनके कोच मनोज भट्ट,निश्चल जोशी,अनूप जखमोला ने मिष्टान वितरण कर ख़ुशी जताई गई,वही नया गांव गौलापार में भी कमल कन्याल के माता- पिता को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा वे अपने बच्चे के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे।

पिता उमेश सिंह कन्याल ने उसके प्रदर्शन को उसकी मेहनत का परिणाम बताया,जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने भी कमल-मयंक सहित टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।WhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM कमल व मयंक के प्रदर्शन पर हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में जश्न।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here