वैशाली 2 मार्च: वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिंघाड़ा के हाई स्कूल में वैशाली जिला बी डिवीजन लीग कुमार कप का  आज का मैच जंदाहा क्रिकेट एकेडमी और एनवीएस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनवीएस के सलामी बल्लेबाज अभिषेक 24 रन और प्राणजन 42 ने बढ़िया शुरुआत दी उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज ऋतुराज 14 रन को को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए , निचले क्रम के बल्लेबाज रणवीर रंजन 29* रन के बदौलत 33.3ओवर में 172 रन पर सिमट गई , जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के तरफ से ऋतिक राय 6 विकेट , अमजद 1 , अभिषेक 1 पंकज 1 विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुए ।

कल का मैच अंशु क्रिकेट क्लब और केयर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।।IMG-20210302-WA0099-300x209 वैशाली जिला लीग में एनवीएस क्रिकेट क्लब और डीएसए सोनपुर की टीम विजयी।

आज के दूसरे मुकाबले में डीएसए सोनपुर ने 112 रन से जीता।

दूसरा मैच सोनपुर रेलबे स्टेडियम में डीएसए सोनपुर और सुर्जदेव फाउंडेशन के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिए से सोनपुर के सलामी बल्लेबाज राकेश 39 रन और संतोष 26 ने बढ़िया शुरुआत दी, इन दोनो को आउट होने के बाद राहुल 57 रन ,फैज अली खान 24 राजू यादव 21 रन के बदौलत 30 ओवर में 211रन 8 विकेट खोकर बनाए ।सूरजदेव फाउंडेशन की तरफ से आदित्य 2 ,रत्नेश 2 , अभिषेक 1, गुलाम 1 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाऊंडेशन के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए साहिल 25 रन आदित्य पांडे 12 रन और निचले क्रम के गुलाम रब्बानी 18 रन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। पूरी टीम 25 ओवर मै मात्र 99 रन पर ढेर हो गए । डीएसए सोनपुर के तरफ से फैज 2 ,संतोष 2 ,राहुल 2, राजू 1, चंदन 1 ,पांडे 1 ,समशेर 1 विकेट लिए , डीएसए के राहुल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here