धोनी के ग्लव्स विवाद:-जो आईसीसी के नियम में है वही होना चाहिए-कपिल।

0

Khelbihar.com

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स पर कृपाण चिन्ह को लेकर विवाद बना हुआ है। आईसीसी के नियम के मुताबिक धोनी को ऐसे ग्लव्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं बीबीसीआई ने आईसीसी से धोनी को इन ग्लव्स के इस्तेमाल करने की अनुमति देने आग्रह किया है। इस पूरे विवाद पर वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव का मानना है जो आईसीसी के नियमों में है वही होना चाहिए।

कपिल देव ने कहा, ”जो आईसीसी के नियमो के मुताबिक हो, वही होना चाहिए। विवाद को आगे नही बढ़ाना चाहिए। क्रिकेट यहां तक पहुंचा है इसपर अभिमान है। बलिदान का बैज लगाना, धोनी का अपना लगाव प्रेम है। हर खिलाड़ी का एक इमोशनल जुड़ाव होता है वो दर्शाते हैं।”

कपिल देव ने बीसीसीआई के धोनी का साथ देने की पहल तो अच्छा बताया है। उन्होंने कहा, ”बीसीसीआई ने अगर धोनी का समर्थन किया है तो अच्छी बात है। लेकिन फैंस की भावनाओ से नही चलता, आईसीसी नियम पहले हैं।”

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूर्व कप्तान के समर्थन में कहा है कि उनके दस्ताने पर प्रतीक चिन्ह ना तो राजनीतिक है और ना ही धार्मिक। एमएस धोनी को टेरिटोरीयल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई है।’ उन्होंने #DhoniKeepTheGlove के साथ ट्वीट करते हुए कहा, ‘आईसीसी के नियमों में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक, धार्मिक और नस्लीय सिंबल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस प्रतीक चिन्ह का इनमें से किसी से संबंध नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here