लखीसराय 12 मार्च : 14 मार्च को पब्लिक हाईस्कूल सूर्यगढ़ा में आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे पटना,दानापुर,भागलपुर,मुंगेर,मोकामा, झाझा,खड़गपुर और सूर्यगढ़ा की टीम भाग ले रही है।

पूर्व मे भी इस आयोजन को लेकर बुधवार को सूर्यगढ़ा बाजार स्थित सुनील अग्रवाल के निजी आवास पर श्री अग्रवाल की अध्यक्षता मे हुई थी जिसमे आयोजित बैठक में टूर्नामेंट के आयोजन व प्रबंधन को लेकर कमिटी गठित की गई।जिसमें सर्वसम्मति से आयोजन समिति के अध्यक्ष के तौर पर सुनील अग्रवाल,सचिव के तौर पर अजित कुमार,कोषाध्यक्ष के तौर पर रोहित कुमार उर्फ विक्की तथा टूर्नामेंट के व्यवस्थापक के तौर पर सुभाष सिंह का चयन किया गया।आयोजित बैठक में अमर सिंह,नवनीत कुमार एवं नीलेश कुमार को टूर्नामेंट के संयोजक का दायित्व दिया गया।

मैचों के कार्यक्रम
14/3/2021– पटना बनाम भागलपुर
15/3/2021– मुंगेर बनाम मोकामा
16/3/2021– झाझा बनाम पावर स्पोर्टिंग खड़गपुर
17/3/2021– दानापुर बनाम वाई सी सी सूर्यगढ़ा
18/3/2021– प्रथम सेमीफाइनल
19/3/2021– द्वितीय सेमीफाइनल
20/3/2021-  फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here