टिहरी सोक्कर लीग-TSL फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 17 मार्च से नई तिहरी में

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-15-at-11.24.15-PM-1-640x384 टिहरी सोक्कर लीग-TSL फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 17 मार्च से नई तिहरी में

तिहरी 16 मार्च. डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल एवं टिहरी टाईगर क्रिकेट क्लब के सयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में 17 मार्च 2021 से स्वo गजेन्द्र सिंह असवाल एवम स्वाo गिरिश चन्द घिल्डियाल मेमोरयल फुटबाल टूर्नामेंट -“टिहरी सोक्कर लीग-TSL” का आयोजन होने जा रहा है .इसकी जानकारी आयोजन सचिव आशाद आलम ने खेल मीडिया को दी है .

उन्होंने बताया की इसमें अधिकतम 16 टीमे प्रतिभाग कर सकेंगी,16 प्रतिभागी टीमो को 4-4 के चार ग्रुप मे बांटा गया है .प्रत्येक टीम को तीन लीग मिलेंगे हर पूल से दो टॉप टीमे क्वार्टवर फाईनल में प्रवेश करेंगी.फाईनल में विजेता व उप विजेता टीम को केश प्राईज़ व ट्रोफी प्रदान की जायेगी .आयोजन समिति में अर्जुन बलूनी, राजेश नेगी, अशद आलम, संजय पंवार , ईमरान अली , रवि गुनसोला, फहाद शेख, प्रकाश, वसीम सिद्दिकी, और दिवाकर आदि हैं .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here