वेस्ट चम्पारण 17 मार्च: राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रहे पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में आज डायमंड क्लब बेतिया नेशनल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

आज सुबह नेशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया आदित्य और अभिजात के जुझारू पारी की बदौलत नेशनल क्लब 97 रनों का स्कोर खड़ा किया अभिजात ने 34 रनों का योगदान दिया उपेंद्र ने 35 रनों का योगदान दिया डायमंड क्लब की ओर से कुणाल ने तीन विकेट चंदन ने तीन विकेट लिए।

जबाब में खेलने उतरी डायमंड क्लब की ओर से अंकित ने 47 रन तथा अभिषेक ने31 रन बनाया हालांकि डायमंड क्रिकेट क्लब को शुरुआती झटके लगे तुरंत मैच को आसानी से 5 विकेट से जीत लिया।आज मैंने हरफनमौला चलते डायमंड क्लब के चंदन को दिया गया उक्त जानकारी संघ के सचिव राजकुमार के द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here