पटना 5 मार्च: बिहार क्रिकेट संघ के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने आज सोमवार(दोपहर 1:57 ) को बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के नए चीफ तथा गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन एस. खंडवाला से दूरभाष पर वार्ता कर नई जिम्मेवारी सम्भालने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस वर्ता के दौरान बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने उन्हें बिहार आगमन पर मुलाकात कर बिहार क्रिकेट की गतिविधियों से अवगत कराते हुए जोड़दार स्वागत अभिनन्दन की बात कही। श्री मिश्र ने बीसीसीआई के एंटी यूनिट का शब्बीर हुसैन एस. खंडवाला को नए प्रमुख बनाने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली एवं सचिव जय शाह सहित बोर्ड के अपैक्स काउंसिल के प्रति आभार प्रकट किया।

बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा” हुसैन साहब गुजरात प्रांत के कुशल डीजीपी रहे है। अब यह बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के नये चीफ बने है। यह एक कुशल डीजीपी रहे है जिससे बीसीसीआई को सुरक्षा मामलो पर हुसैन साहब के अनुभव का लाभ मिलेगा और बोर्ड समेत सभी राज्यों के कार्य में और पारदरिशता आएगी और दुनिया का सबसे अच्छा संगठन और मजबूत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here