झारखण्ड अंतर जिला क्रिकेट में संयम शर्मा के अर्धशतक से लातेहार ने पलामू को पराजित किया

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-04-06-at-5.00.53-PM-640x288 झारखण्ड अंतर जिला क्रिकेट में संयम शर्मा के अर्धशतक से लातेहार ने पलामू को पराजित किया

लातेहार 6 अप्रैल:  झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का पाचवे मैच लातेहार तथा पलामू के बीच खेला गया ।

लातेहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए । जिसमे संयम शर्मा 50, राजवीर सिंह 27,कुमार शानू तथा सोनू भगत ने 19 रनों के योगदान दिया । पलामू की ओर से प्रकाश आर सिंह , धीरज कुमार पाल , धनंजय कुमार तथा विवेक डी यादव ने दो दो विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी पलामू की टीम अंतिम ओवर सभी विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी । जिसमे धीरज कुमार पाल 71 , सचिन कुमार 37 तथा विवेक डी यादव ने 25 रन का योगदान दिया । वही लातेहार की ओर से प्रोमिस सिंह 2 ,सोनू भगत 2 ,शिवम कुमार 1 तथा कुमार शानू 1 विकेट चटकाए ।

मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार शिक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा पलामू के धीरज कुमार पाल को दिया गया । वही मैच के प्रेक्षक मिलन दत्ता , अंपायर राजेश्वर सिंह , उमेश कुमार पाठक तथा स्कोरर दीपक कुमार थे । मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद , शैलेश कुमार, लाल आशीष नाथ शाहदेव समेत कई लोग उपस्थित थे ।WhatsApp-Image-2021-03-27-at-5.40.30-PM झारखण्ड अंतर जिला क्रिकेट में संयम शर्मा के अर्धशतक से लातेहार ने पलामू को पराजित कियाWhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM झारखण्ड अंतर जिला क्रिकेट में संयम शर्मा के अर्धशतक से लातेहार ने पलामू को पराजित कियाWhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM झारखण्ड अंतर जिला क्रिकेट में संयम शर्मा के अर्धशतक से लातेहार ने पलामू को पराजित किया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here