मोतिहारी 7 अप्रैल: सुपर-लीग मुकाबले के दौरान कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के कप्तान बादल कनौजिया और बीसीए एलीट पैनल के वरिष्ठ अम्पायर वेदप्रकाश के बीच उत्पन्न गतिरोध अब समाप्त हो गया हैं।

ज्ञात हो कि इस गतिरोध के जाँच हेतु गठित त्रि-सदस्यीय जाँच-कमिटि ने अपना रिपोर्ट कमिटि ऑफ मैनेजमेंट के सामने प्रस्तुत कर दिया था।जाँच-कमिटि के रिपोर्ट के आलोक में साथ ही साथ जिले के युवा व होनहार खिलाड़ी बादल कनौजिया के द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने और उसके पिछले बेहतरीन ट्रैक-रिकॉर्ड को देखते हुए कमिटि ऑफ मैनेजमेंट ने नरमी बरतते हुए उसे 1 मैच के लिए निलंबित किया और कड़ी चेतावनी देते हुए आरोप से मुक्त कर दिया हैं।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर,फैसल गनी,वरिष्ठ खिलाड़ी संजय कुमार टुन्ना,मो.आलमगीर,मो.जहाँगीर सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here