कटिहार 9 अप्रैल : राजेंद्र स्टेडियम के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मैच टाउन क्लब बनाम बारसोई क्रिकेट क्लब के खेला गया.

टॉस टाउन क्लब के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 143 रन बनाये 8 विकेट खोकर जिसमे सर्वाधिक 57 नाबाद रन बनाये मो.शैल ने जबकी आदित्य राज ने 22 और राज आर्यन यादव ने 17 रन बनाये बारसोई के रंजीत यादव और सरफ़राज़ अशरफ ने 24/2-2 विकेट लिए जबकी नितीश यादव ने 23/1 विकेट लिए !

लक्ष्य का पीछा करने उतरे बारसोई की बल्लेबाज़ी 27.3 ओवर में 119 रनो पे सिमट गयी इस तरह टाउन क्लब ने 24 रन से इस मुकाबले को जीतकर 2 अंक हासिल किये! उनके सुरजीत सिंह ने 26 नितीश यादव ने 24 जबकी श्रवण पासवान ने 18 रन बनाये। वहीं गेंदबाज़ी में टाउन क्लब के आनंद यादव 21/3 आयुष कुमार 30/3 जबकी विशाल कुमार ने 17/2 विकेट लेकर जीत में मुख्या भूमिका निभाई। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार टाउन क्लब के मो.शैल को उनके बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया!

निर्णायक की भूमिका में आज बिनय झा और दीपक जैसवाल रहे जबकी स्कोरिंग राजनारायण ने की!
कल डी.एस.कॉलेज में शरीफगंज क्रिकेट क्लब बनाम ब्लैक डाइमंड क्रिकेट क्लब के बिच जबकी राजेंद्र स्टेडियम में थ्री स्टार क्रिकेट क्लब बनाम काढ़ागोला क्रिकेट क्लब के बिच मुकाबला खेला जायेगा ये सुचना जिला सचिव रितेश कुमार के द्वारा दी गयी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here