कटिहार 14 अप्रैल: डी.एस.कॉलेज के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला वाइट एलेवेन और ड्रीम एलेवेन के दरम्यान खेला गया जिसमे टॉस वाइट 11 के कप्तान संदीप रॉय ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।

राहुल भौमिक 36 और अनुराग के नाबाद 73 रन के बदौलत 8 विकेट पे 174 रन बनाये !ड्रीम 11 के ज़फर इमाम 26/3 शब्बीर हुसैन 8/2 जबकी रेयाज़ और मेराज़ हुसैन ने 1-1विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रीम 11 की टीम 8 विकेट पे 170 रन ही बना पाई जिसमे मुख्या योगदान रिषभ सिंह 30 मिराज आलम 29 जबकी अकरम 26 रन का रहा। वाइट 11 के राहुल भौमिक ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 27/4 अहम सफलता हासिल की जबकी अभिषेक झा 39/2 विकेट लिए 1-1 सफलता अनुराग और अभिनव को मिली। इस तरह वाइट एलेवेन ने इस रोमांचक मुकाबले को 4 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया !

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार राहुल भौमिक को उनकी मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए दिया गया!
निर्णायक की भूमिका आज सुमाभो घोष और वीरेंद्र कुमार ने निभाई जबकी स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की!
जिला सचिव रितेश कुमार ने बताया के कल का चौथा और आखरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम टाउन क्रिकेट क्लब के बिच कल सुबह 8:00 से डी.एस.कॉलेज मैदान पर खेला जायेगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here