लखनऊ के एक और क्रिकेटर राकेश कपूर का कोविड-19 से निधन।श्रद्धांजलि🙏 » KhelMedia

0

[ad_1]

Cricket-1024x683-1 लखनऊ के एक और क्रिकेटर राकेश कपूर का कोविड-19 से निधन।श्रद्धांजलि🙏 » KhelMedia

लखनऊ 11 मई: लखनऊ से एक और क्रिकेट जगत की दुःख की ख़बर आई है।कोविड-19 के कारण एक और लखनऊ के आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी ने अपनी जान गवा दी ।

इसकी जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव ख़लीक़ एम खान ने खेल मीडिया को दी है तथा उन्होंने बताया कि” लखनऊ क्रिकेट क्लब के श्री राकेश कपूर का आज कोविड-19 के करण निधन हो गया।

सच मे लखनऊ व यूपी क्रिकेट जगत के लिए बहुत ही बुरा दिन गुजर रहा है पिछले सप्ताह के अंदर लखनऊ के कई वरिष्ठ क्रिकेटरों की कोविड से निधन हो गया जो हमारे और पूरे यूपी के लिए दुःखद है।

पिछले सप्ताह के भीतर यूपी क्रिकेट जगत ने स्टैंडर्ड क्लब के श्री हमजा (राइट आर्म स्पिनर), शीश महल क्लब के श्री ताकी हसन जूनियर (पेस बॉलर) और श्री प्रदीप सिंह ( ज्योति क्रिकेट क्लब के ऑल राउंडर)। ये सभी क्रिकेट खिलाड़ी कोविड-19 से लड़ते हुए हार गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here