पटना 31मई: बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित वेबीनार कम इंटरेक्शन सेशन में आज सोमवार को दिन के 2:00 बजे से भारत के विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी तेज गेंदबाज श्रीसंत एवं उनके साथ भारतीय विश्व विजेता टीम के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच श्री रामजी श्रीनिवासन खिलाड़ियो को संबोधित करेंगे मॉडरेटर के रूप में श्री निशांत दयाल रहेंगे।

 

इसकी जानकारी खेलबिहार को देते हुए बीसीए जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुबीर चंद्र मिश्रा ने बताया कि” यास तूफान के कारण शनिवार और रविवार को होने वाले वेबिनार को स्थागित कर दिया गया था जिसे आज सोमवार 31 मई को रखा गया है।

 

उन्होंने कहा” सभी जिला संघों के पदाधिकारियों से आग्रह है के अपने सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को वेबिनार से जोड़ें ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ खिलाड़ियों एवं बिहार क्रिकेट को प्राप्त हो ।

जो खिलाड़ी अभी तक इस वेबिनार के लिए फॉर्म नही भरा है वह बीसीए के वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देखे तथा उस नोटिफिकेशन में एक फॉर्म है जिसे भर सकते है।

 

आज के वेबीनार का लेकर उन्होंने बताया कि” आज के वेबिनार के लिए लिंक सभी 1630 बच्चों को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए भेजा जा चुका है और आप सबों को भी प्राय: इसका लिंक मिला होगा।

वेबिनार में भाग लेने के लिए इस लिंक पर जाए: http://bit.ly/2SHz5xY

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here