PATNA 05 जून: ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के द्वारा बिहार के निर्णायकों व प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय सेमिनार/प्रशिक्षण ( पुरूष व महिला ) का आयोजन दिनांक – 04-06-2021 से 06-06-2021 तक 4 से 6 बजे शाम तक Online किया जा रहा है।

इस सेमिनार/प्रशिक्षण को ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया के तकनीकी डिप्टी डायरेक्टर एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री जयवीर डांगी व राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस ऑनलाइन सेमिनार/प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के सत्र में आज विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ इंडिया के तकनीकी निदेशक एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री जगविंदर पांचाल जी मौजूद रहे और अपना मार्गदर्शन बीच बीच में दिया I

आज के सत्र में प्रशिक्षक जयवीर डांगी द्वारा 6 बिन्दु पर प्रकाश डाला गया I जिसमें माउंट पॉइंट, रिवर्सल, गार्ड या रिस्टार्ट, वन स्कोर कार्ड, इलिगल मूव या फाउल, रेफरी के अधिकार जैसे तकनीक की जानकारी खिलाड़ियों की मदद से प्रदर्शित करके एवं सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षकों को दी गई I इसके साथ हीं प्रशिक्षणार्थियों के सभी सवालों का हल निकालते हुए जवाब भी दिया गया।

ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरीशंकर जी ने बताया कि ऑनलाइन राज्यस्तरीय सेमिनार/प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के 27 निर्णायक व प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन ग्रैपलिंग कमिटि ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव दीपक प्रकाश रंजन द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here