भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बिस्पोटक बल्लेबाज यूवराज सिंह ने खुद की तलाश को भारतीय टीम के वर्त्तमान विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषव पंत को बताया है। उन्होंने बताया की ऋषव पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा ये ऐसे खिलाडी है जो तेज पारी खेलने में माहिर है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान युवी ने कहा,“मैं ऋषभ को भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में भी देखता हूं। क्योंकि वह उछल-कूद करने वाला, चुलबुला और खिलाड़ियों से बात करने वाला खिलाड़ी है। लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास निश्चित रूप से एक स्मार्ट दिमाग है क्योंकि मैंने उसे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए भी देखा है। इसलिए, आने वाले वर्षों में लोगों को उन्हें भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देखना चाहिए।”

इसके अलावा युवराज ने ये भी बताया है कि टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह कौन बन सकता है। अगर युवी की मानें, तो हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ये वो तीन खिलाड़ी हैं, जो वो कर सकते हैं जो युवी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here