कानपूर 24 जुलाई: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की बैठक कल 25 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे से अटल विहारी वाजपाई एकना स्टेडियम में होना है। इसकी जानकारी उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युधिर सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त जिला एसोसिएशन दे दी है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन से इस बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है। युधिर सिंह ने कहा है इस बैठक में कोवीड-19 को देखते हुए राज्य में घरेलु क्रिकेट शुरू करने पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में जो भी जिला संघ अध्यक्ष व सचिव भाग लेंगे वह यूपीसीए को सुचना पहले देंगे। ताकि उनके लिए उचित  व्यवशता की जाये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here