वैशाली 17 अगस्त: वैशाली जिला क्रिकेट संघ और कैप्टन निषाद फाउंडेशन की तरफ वैशाली जिला क्रिकेट संघ के कैंप में अंडर 16 और अंडर 19 के चयनित 40 -40 प्लेयर को ड्रेस वितरित किया गया ।

ड्रेस का वितरण पूर्व उपसभापति रामा निषाद , वैशाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार एवं सचिव प्रकाश कुमार सिंह , मत्स्य प्रकोष्ठ के सचिव गौतम सहनी एवं वैशाली बेसबॉल के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद ने किया

IMG-20210817-WA0012-135x300 VDCA व कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने कैम्प के खिलाडियों को भेंट किए ड्रेसIMG-20210817-WA0011-135x300 VDCA व कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने कैम्प के खिलाडियों को भेंट किए ड्रेस

सभी प्लेयर यह ड्रेस पहन कर वैशाली जिला क्रिकेट संघ के कैंप में भाग लेंगे एवं इसमें से चयनित प्लेयर बिहार क्रिकेट संघ के ट्रायल एवं मैच मै भाग लेगे , पूर्व उपसभापति रामा निषाद ने सभी प्लेयर को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप लोग देश , राज्य एवं जिले के भविष्य हो आप लोग कड़ी मेहनत करते राज्य एवं देश का प्रतिनिधि करें। साथ ही उपसभापति रामा निषाद ने कहा कहा जहां तक संभव हो सभी प्लेयर का सहयोग करेंगे ।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here