समस्तीपुर 18 अगस्त: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा 16 अगस्त को अंडर-16 आयु वर्ग एवं 17 अगस्त को पुरुष अंडर-19 आयु वर्ग में 35-35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनका निबंधन बिहार क्रिकेट संघ में कराया जाएगा ।

इसकी जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव प्रियरंजन सिंह ने बताया कि निबंधन के उपरांत इन में से ही खिलाड़ियों का चयन राज्य के मैच या कैम्प के लिए किया जाएगा ।

दोनो वर्गों के खिलाड़ियों का चयन पूर्व स्टेट खिलाड़ी राजीव कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी गिरधर कुमार एवं अश्वनी वर्मा ने दो दिनो की चयन प्रक्रिया के उपरांत खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है ।

चयनित खिलाड़ियों को अपना-अपना निबंधन फॉर्म कल गुरुवार शाम 4 बजे तक जिला क्रिकेट संघ मे जमा करना हैं। मौक़े पर ज़िला क्रिकेट के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर , सचिव सोनू कुमार झा, संयुक्त सचिव प्रियरंजन सिंह मौजूद रहे ।

अंडर-16 खिलाडियों की लिस्ट इस प्रकार है :-IMG_20210818_195054-272x300 समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ ने जारी की अंडर-16 व अंडर-19 खिलाडियों की लिस्ट
अंडर-19 चयनित खिलाडियों की लिस्ट

IMG_20210818_195027-269x300 समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ ने जारी की अंडर-16 व अंडर-19 खिलाडियों की लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here