पटना 30 अगस्त: पटना डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का मैच आज पटना के दानापुर स्थित गोला रोड में संपन्न हुआ। आपको बता दें कि इस चैंपियनशिप में कई सारे टीमों ने हिस्सा लिया वहीं इस पूरे चैंपियनशिप में कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों का जलवा रहा ।

इस चैंपियनशिप में कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों ने अपना जबरदस्त जौहर दिखाते हुए 8 गोल्ड 2 सिल्वर और 4 ब्रोंज पदक जीता । वही कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के भोला थापा ने कहा कि आज हमारे बच्चों ने हमें दिखा दिया कि उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है । उन्होंने बताया कि आज वाकई कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों का जलवा रहा , उन लोगों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है ।।

मेडल जीतने वाले का नाम:

आकाश कुमार(गोल्ड),अनिकेत राज(गोल्ड), सौरभ कुमार(गोल्ड),अदनान साव(गोल्ड),आशुतोष कुमार(गोल्ड),विशाल(गोल्ड),अभिनव कुमार(कांस्य),अमित रंजन(गोल्ड),कृष्णा बहादुर(सिल्वर), विश्वजीत कुमार(सिल्वर), श्रीयंस भारती(गोल्ड), प्रिंयका थापा(सिल्वर),करीना कुमारी(कांस्य),कविता कुमारी(कांस्य),निकिता सिंहा(गोल्ड),संभावी रंजन(कांस्य), शिवांगी श्रीवास्तव(कांस्य)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here