गया 30 अगस्त: दिनांक 29//08/21 को गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एजीएम नगीना पेलेस में बैठक संपन्न हुई इस बैठक में अध्यक्षता मुकेश कुमार सिन्हा ने की।। इस बैठक में निबंधित 25 क्लबों के अधिकारी प्राधिकारी और संघ के अधिकारीगण और अतिथि गण उपस्थित थे।

इस बैठक में 2020-21 के समीक्षा के उपरांत गया जिला क्रिकेट एवं किक्रेट खिलाड़ी के उधन हेतु सम्मति से आवश्यक न निर्णय लिया गया।। प्रबंधक समिति में श्री रणजीत कुमार और एस ० नयजी को शामिल किया गया है इस के बाद सलाहकार समिति चयन समिति अम्पयार समिति गठन किया गया एस ० नयजी को चयन समिति के चेयरमैन और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन प्रमोद कुमार को बनाया गया तथा वाइस चेयरमैन कमलेश कुमार को बनाया गया वही अंपायर समिति के चेयरमैन सुवीर कुमार प्रधान को बनाया गया संघ ने सलाहकार समिति का गठन किया विनय कुमार ,मनोज कुमार ,अमित कुमार, मनोज कुमार विद्यार्थी मनोनीत किया गया।

IMG-20210830-WA0029-300x135 गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एजीएम सम्पन्न,देखें- क्या हुआ निर्णयअगले सत्र का 2021-22 विचार किया गया और उपस्थित सदस्य गणों ने 2020-21 बाकी बचे मैचों की फाइनल सेमीफाइनल कराने का फैसला किया आगामी सत्र 2021-22 के संबंध में निर्णय का अधिकारनिर्णय का अधिकार प्रबंधन समिति को दिया गया बैठक रात 9:00 बजे संपन्न हुई अध्यक्ष महोदय ने सभी को शुभकामना दी ।

इस बैठक में उपाध्यक्ष शैलेश कुमार विद्यार्थी, सचिव राजेश कुमार चिकू, संयुक्त सचिव दुर्गेश कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार एडी, अरुण विद्यार्थी,नीतीश कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, शुभम लेगी , आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here