पटना 10 सितंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 पुरुष वर्ग के बिहार टीम की घोषणा कर दिया है। आज बीसीए ने अंडर-19 कैप से चयनित फाइनल 22 खिलाड़ियों टीम लिस्ट जारी कर दिया है।

बिहार क्रिकेट संघ ने बिहार अंडर-19 टीम की घोषणा सरमन निग्रोध के अगुआई में घोषित की है। चयनित खिलाड़ियों को कल 11 सितंबर सुबह 10 बजे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में अजित कुमार चन्दन को रिपोर्ट करना है।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :

सरमन निग्रोध(कप्तान ,पूर्णिया),आयुष लोहरूका(दरभंगा), प्रशांत श्रीवास्तव(गोपालगंज),तरुण कुमार सिंह(रोहतास),अभिषेक भरद्वाज(समस्तीपुर),अनिकेत कुमार(सहरसा),वेदांत चौबे(पटना),राहुल कुमार(भोजपुर),हर्ष नंदा(मधुबनी),साकिब हुसैन(गोपालगंज),हनी कुमार सिंह(सिवान),आदित्य राज(उपकप्तान,नालंदा),काव्य वेद(जमुई),भारत कुमार(मुज़फ़्फ़रपुर),हर्ष राजपुरु (औरंगाबाद),रवि सिंह(लखीसराय),आदित्य सोनी(बेगूसराय),ऋतिक रोशन(नवादा)आदित्य भरद्वाज(सीतामढ़ी),अभिषे प्रताप सिंह(अरवल),अरुणेश कुमार (सारण)आदित्य आनंद(वैशाली)

इसके अलावे 8 खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में रखा गया है इसकी लिस्ट अभी बीसीए ने वेबसाइट पर नहीं दिया रहा है। यह टीम बीसीए की वेबसाइट पर सीईओ मनीष राज द्वारा जारी किया गया है। आपको बता दे की चयनित खिलाडी बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 वीनू मकांड टूर्नामेंट जो बिहार का मैच मोहाली में होना है उस में भाग लेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here