पटना 26 सितंबर: पटना जिला सीनियर पुरुष टीम का सेलेक्शन ट्रायल रविवार से राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित आरसीसी ग्राउंड पर शुरू हुआ।

यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने बताया कि टीम के चयन के लिए गठित सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आशीष घोषाल हैं जबकि अन्य सदस्यों में राजीव प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा और रणधीर यादव हैं।सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बिहार क्रिकेट लीग के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी ने किया।

सचिव अजय नारायण शर्मा ने बताया कि सेलेक्शन प्रक्रिया में अभी 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें बीसीसीआई के सीनियर ग्रुप में खेल चुके खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रणजी खेल चुके खिलाड़ियों ने रिपोर्ट किया जिसमें बाबुल कुमार, समर कादरी, कुमार मृदुल, कुमार रजनीश, शशीम राठौर, अभिजीत साकेत, केशव कुमार, विवेक कुमार, कमलेश सिंह, सूरज कश्यप समेत कई अन्य शामिल हैं।

 

इस मौके पर पटना जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, बीसीए अध्यक्ष के सलाहकार मधु शर्मा, ट्रायल संयोजक रुपक कुमार, एमपी वर्मा, अभिनव कुमार, रौशन कुमार संटू मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here