पटना 27 सितम्बर:  गटका फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान पंजाब में दिनांक : 02 एवं 03 अक्टूबर को आयोजित 5वीं नेशनल ओपन गटका चैम्पियनशिप की बिहार टीम की आज घोषणा की गयी |

टीम आज रात्रि को पटियाला के लिए रवाना होगी | टीम रवाना करने के पहले भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, सह-संयोजक मुकेश पासवान, अंकुर वर्मा, राजीव रंजन यादव, सिद्धार्थ गौतम एवं भोला थापा ने अपनी शुभकामनायें दी |

  1. चयनित टीम – पुरुष वर्ग – आदित्य रंजन, विनायक रंजन, प्रणव राज, अर्थव आर्यन, नैतिक कुमार, आर्यन राय, आर्यावर्त कुमार, अमन, राहुल कुमार, इंद्रा ज्योति राय, राहुल कुमार, रजनीश रंजन, नितीश कुमार सिंह, विजय लाल यादव, ध्रुव कुमार झा,
    महिला वर्ग :– वैष्णवी, अंशिका, आकृति, शुभशन्वी, सम्रता सनमेवरन, सिरजा, प्रेरणा कुमारी, स्पृहा रानी, प्रिया राज
    टीम कोच :- मैनेजर – अजय कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here