पूर्णिया 28 सितम्बर :  स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीज़न का 39 वा मैच रामनगर क्रिकेट क्लब ( डायमंड ) बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) के बीच खेला जाना था पर बारिश के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।

दोनों अंपायर जिला पैनल सुधांशु प्रसाद पिंटू एवं मोनू प्रसाद ने बेहतर अंक के आधार पर पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प को सीनियर डिवीज़न के सेमीफइनल मैं प्रवेश की जानकारी दी।
पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) ने सीनियर डिवीज़न के सेमीफइनल में जगह बनायीं।30.09.2021 को ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) के साथ दूसरा सेमीफइनल होंगी। जो विजेता टीम होंगी वो मधुबनी विजार्ड से फाइनल खेलेगी। 01.10.2021 से जूनियर डिवीज़न के बाकी बचे मैच होंगे।

उपस्थित सदस्य -संघ के अध्यक्ष समी अहमद, सचिव गौतम चौधरी, संयुक्त सचिव विजय कुमार, सरजील अशर, गुड्डू जी ,विजय कुमार,सहादत हुसैन आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here