शिवहर 30 सितंबर: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा सभी आयु वर्ग के आगामी क्रिकेट ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के आवश्यक कागजातों की जांच करने के लिए शिवहर जिला क्रिकेट संघ ने तिथि की घोषणा कर दी है।।

इसकी जानकारी देते हुए शिवहर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि”बीसीए के द्वारा जारी सभी आयु वर्ग के ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। इसलिए जिले के खिलाडियों के कागज़ातों 2 अक्टूबर को किया जाना है ताकि चयन में खिलाडियों को परेशानियों का सामना न करना पङे ।

उन्होंने आगे कहा”शिवहर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 2020-21 के जिला लीग में अच्छे प्रदर्शन करने वाले सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को निदेश दिया जाता है कि निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार ससमय उपस्थित होकर अपने कागजातों की जांच एवं सत्यापन करवा लें ।

कागज़त जांच की तिथि 02/10/2021 दिन शनिवार सुबह 9 बजे से 2 बजे तक , आवासीय कार्यालय, भैरवी नगर, अनुमंडल कार्यालय के सामने, अधिक जानकारी के लिएसंपर्क नं 9973234899 से संपर्क कर सकते है।।

खिलाडियों के जाँच के लिए आवश्यक कागजात निम्लिखित है:-

  • कम्प्युटराईज्ड जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं उनके अंक पत्र
  • वोटर आईडी
  • माता पिता का आधार एवं वोटर आईडी
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता का पासबुक या कैंसिल चेक
  • पासपोर्ट आकार का फोटो (recent)

नवीन कुमार ने कहा” उपर्युक्त सभी प्रमाण पत्रों का Original एवं Photo copy साथ लेकर आना अनिवार्य है ।प्रत्येक आयु वर्ग के अनुसार सभी कागजात सही पाए जाने पर एवं लीग में खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार हीं किसी भी ट्रायल में शामिल होने का मौका दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here