हलद्वानी : नैनीताल ने अल्मोड़ा को  61 रन से हराया

चकलुवा : उधमसिंह नगर ने चंपावत को 10 विकेट से हराया

नैनीताल 05 अक्टूबर: क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आयोजित सीके नायडू  ट्राफी अंडर-25 के लिये कुमाऊँ मंडल की जिलों की टीमो के मध्य जी एन जी क्रिकेट एरिना गट्स एंड ग्लोरी कमलवगांजा हल्द्वानी में नैनीताल A और अल्मोड़ा की टीमो के मध्य मैच खेला गया,

1633440685327050-1 उत्तराखंड अंडर-25 क्रिकेट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जीता।

टॉस अल्मोड़ा के कप्तान सागर  रावत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया,नैनीताल को शुरुवाती झटके देते हुऐ 48 रन पर 3 विकेट पवेलियन लौट आये, चौथे विकेट के लिये कमलेश कन्याल/आदित्य आर्या ने 62 रन की  साझेदारी कर टीम को महत्वपूर्ण मदद दी,इसके बाद 5 और 6 विकेट के लिये कमलेश कन्याल और रोहित सिंह ने 77 की साझेदारी निभाई,टीम ने 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाये टीम के लिये सबसे ज्यादा रोहित सिंह ने 69 गेंदों में 7 चौके 1छक्के की मदद से 72 रन,कप्तान कमलेश कन्याल ने 79 गेंदों में 4 चौके की मदद से 55 रन इसके अलावा आदित्य ने 33 रन ,कुलदीप के 27 रन दीपक कोश्यारी के 24 रनों के सहयोग दिया,अल्मोड़ा के लिये पुष्कर सिंह 4 विकेट,ललित लोहनी ने 3 विकेट लिये।

1633440659633970-2 उत्तराखंड अंडर-25 क्रिकेट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जीता।

 इसके जबाब में अल्मोड़ा की सलामी जोड़ी सागर रावत/मोलिक मेहरा ने पहले विकेट के लिये टीम को 102 रनो की मजबूत साझेदारी दी ,इनके आउट होते ही टीम  के ज्यादातर बल्लेबाजो ने अपने विकेट सस्ते में गवा कर 30 ओवर में 194 पर आल आउट होकर मैच  61 रन से हार गये,

1633440652629255-3 उत्तराखंड अंडर-25 क्रिकेट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जीता।
अल्मोड़ा के लिये सागर रावत ने 43 गेंद में 4 चौके 3 छक्के की मदद से 46 रन,मोलिक मेहरा ने 83 गेंद 11 चौके की मदद से 73 रन इसके अलावा बसंत बल्लभ भट्ट ने तेज गति से 14 गेंद 3 छक्के की मदद से 21 रन की मदद टीम को दी,नैनीताल A के गेंदबाज सूरज सतवाल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से हैट्रिक समेत 8 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट लेकर अल्मोड़ा के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया,इसके अलावा अंकित चन्दोला ने टीम के लिये 2 उपयोगी विकेट लिये,

अंपायर निश्चय मेहरा/विजय आर्या जबकि स्कोरर पवन राना/रोहित भट्ट थे,इससे पहले मैच का शुभारंभ जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के उपाध्यक्ष विनय साह ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया,इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,पर्यवेक्षक हर्ष गोयल,उमेश पांडे,जगमोहन बगडवाल,आनंद बिष्ट,मो रेहान,अमित कांडपाल,मनोज पंत,दिग्विजय कनवाल,संजय चौधरी,सुनील साह,त्रिलोक जीना, विजय कुकसाल,दान सिंह कन्याल,तनुजा जोशी मौजूद थे,

1633440646118142-4 उत्तराखंड अंडर-25 क्रिकेट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जीता।
आज दूसरा मैच चंपावत और ऊधमसिंह नगर के मध्य चकलुवा के मेलकानी क्रिकेट मैदान में खेला गया,उधमसिंह नगर के कप्तान दिनेश पंवार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया,
चंपावत की टीम उधमसिंह नगर के गेंदबाजों का सामना नही कर सकी और 34.5 ओवर में 115 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट होकर पवेलियन पहुँच गई,चंपावत की टीम के लिये सोनू अधिकारी ने 3 चौके 1 छक्के की मदद से 21 रन,राहुल गुलाटी ने 4 चौके की मदद से 19 रन व हर्षित अरोरा ने भी 19 रन का सहयोग किया,उधमसिंह नगर के लिये अर्जुन प्रताप सिंह 3 विकेट,आर्यन चौधरी ने 3 विकेट लिये,
जबाब में उधमसिंह नगर के ओपनर बल्लेबाज दिनेश पवांर ने 56 गेंद में 6 छक्के 1 चौके की मदद से 61* नाबाद रन और अभिनव शर्मा ने 68 गेंदों में 7 चौके की मदद से 55* नाबाद रनों की बदौलत टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिला दी
,मैच के अंपायर मो इकरार व किशोर भंडारी स्कोरर मनोज कुमार व मनोज भट्ट थे,आज मैच के मुख्यअतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गोविंद सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया,इस मौके पर पर्यवेक्षक किशन अनेरिया,विशाल नेगी,सूरज बिष्ट  मौजूद थे,
पूल सी में अल्मोड़ा के बल्लेबाज सागर रावत ने 3 मैचो में दो शतकों के साथ 269 रन के साथ इन मैच में अपने को सबसे उपयोगी बल्लेबाज साबित किया,
जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कल का मैच हलद्वानी जी एन जी मे पिथौरागढ़ और नैनीताल b जबकि चकलुवा में बागेश्वर और प्रसिडेंट इलेवन के मध्य खेला जायेगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here