बिलासपुर 05 अक्टूबर: क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए बड़ी हर्ष की बात है की छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 25 के सलेक्शन मैच में बिलासपुर के 7 खिलाड़ियों का चयन किया हैजो अब्दुल समद, स्नेहिल चड्डा, सुयश वस्त्राकार, परिवेश धर, मोहम्मद शाहबाज हुसैन, अशीष पांडेय और इम्तियाज खान का चयन हुआ है।

बता दे की सर्वप्रथम क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 22 सितंबर को डिस्ट्रीक्ट के लिए ट्रॉयल लिया गया था जिसमें 15 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट ट्राइल किया गया था और फिर छत्तीसगढ़ द्वारा अंडर 25 का ट्रायल 24 सितंबर को शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान रायपुर में लिया गया था जिसके पश्चात खिलाड़ियों का चयन किया गया।

जिसमें से सभी खिलाड़ियों को लेकर 4 ग्रुप में विभाजीत कर टीम बनाया गया है। जो सीएससीएस ईस्ट, सीएससीसी वेस्ट, सीएससीए नॉर्थ और सीएससीएस साउथ के नाम पर है।सभी सलेक्शन मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान और शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेला जाएगा जो की आज से दिनांक 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

हर दिन दो मैं मैच खेला जाएगा जिसमें पहला मैच सीएससीएस ईस्ट बनाम सीएससीएस वेस्ट के मध्य , दूसरा मैच सीएससीएस नॉर्थ बनाम सीएससीएस साउथ के मध्य ,तीसरा मैच सीएससीएस नॉर्थ बनाम सीएससीएस वेस्ट के मध्य, चौथा मैच सीएससीएस ईस्ट बनाम सीएससीएस साउथ के मध्य, पांचवा मैच सीएससीएस नॉर्थ बनाम सीएससीएस ईस्ट के मध्य और अंतिम मैच सीएससीएस साउथ बनाम सीएससीएस वेस्ट के मध्य खेला जाएगा। तत्पश्चात इन सिलेक्शन मैच के आधार पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम का चयन होगा।

सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ अंडर-25 स्टेट सलेक्शन मैच में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , अनुराग बाजपाई, देवेन्द्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष

,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा इन सभी ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here