पौड़ी 08 अक्टूबर: उत्तराखंड अंडर-25अंतरजिला क्रिकेट में आज पौड़ी ने रुद्रप्रयाग को पराजित कर इस प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रप्रयाग की टीम 42.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाए।जिसमे प्रतीक 64 रन,अभिषेक 24 रन और शैलेंद्र ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में पौड़ी के आयुष को तीन,महेंद्र और अरुण को दो दो विकेट मिला।।

जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी पौड़ी की टीम 38.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।जिसमे शुभम 62 रन,उत्कर्ष 56 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में रुद्रप्रयाग के अंकित को चार,अभिषेक को एक विकेट मिला।।

इस मौके पर पौड़ी जिला संघ के सचिव जगत राम डागबल अपने टीम का हौसला बढ़ाने के लिये उपस्थित रहे । इस शानदार आयोजन के लिए सचिव जगतराम ने सीएयू सचिव महिम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here