पटना 08 अक्टूबर: बिहार क्रिकेट एसोशिएसन ने  (बीसीए) के महाप्रबंधक (प्रशासन) नीरज सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी बीसीए सीईओ मनीष राज ने सूचना जारी करते हुए वेबसाइट पर दी।

उन्होंने कहा” बीसीए के  महाप्रबंधक (प्रशासन) नीरज सिंह को 7 अक्टुबर 2021 को बीसीए गेस्ट हाउस से प्रतिबंधित मदिरा का सेवन करते हुए पाटलीपुत्रा थाना, पटना के द्वारा गिरफ्तार किए गए है। इस घटना के बाद लीगल कमेटी से  प्राप्त Legal Opinion और कमैटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों से प्राप्त दिशानिर्देश  के आलोक में नीरज सिंह को तत्काल बीसीए के सभी कार्यों से मुक्त करते हुए निलंबित किया गया है।

उपरोक्त कारवाई के साथ – साथ बीसीए द्वारा नीरज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि बीसीए की छवि खराब करने तथा बिहार सरकार के आदेश की अवमानना करने के कारण क्यों नहीं आपको क्रिकेट की गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया जाए।मामले की पूरी रिपोर्ट कमेटी ऑफ मैनेजमेंट को समर्पित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here