पटना 12 अक्टूबर: बी पी सी ए स्पार्क के कप्तान सूरज कुमार के हरफ़नमौला खेल से 79 रन और 4 विकेट 13 रन खर्च के सहारे बी पी सी ए स्पार्क नें बी पी सी ए सिक्सर को 119 रनों से पराजित कर बी पी सी ए अंडर-19 त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा।

बी पी सी ए स्पार्क के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले ही ओवर में ईन फॉर्म बल्लेबाज यश प्रताप को देव कुमार ने विकेट के पीछे कैच कराकर जबरदस्त झटका दिया। उसके बाद स्पार्क के कप्तान सूरज कुमार और आयुष सिंह ने विकेट पर टिक के पारी को सम्भाला और 191 रनों की लंबी साझेदारी कर बी पी सी ए स्पार्क को 256 रनों का सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

आयुष सिंह ने आकर्षक 89 रन 130 गेंदों और सूरज कुमार 79 रनों 111 गेंदों खेलकर बनाए! बी पी सी ए सिक्सर के कप्तान रोहित कुमार 4 विकेट 38 रन और राजकुमार 2 विकेट 75 रन खर्च कर प्राप्त किया!

बी पी सी ए सिक्सर ने रनों का पीछा करते हुए सूरज कुमार 4 विकेट 13 रन , अनिकेत श्रीवास्तव 3 विकेट 31 रन और संचित कुमार 2 विकेट 22 रन के घातक गेंदबाजी के कारण 29.3 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई! बी पी सी ए सिक्सर के लिए यश भारती ने आकर्षक 60 रन 60 गेंदों पे 6 चौके और 3 छक्के के साथ डटकर मुकाबला किया लेकिन दूसरे छोड़पर किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला!

इस तरह बी पी सी ए स्पार्क नें ये मैच जीतकर फाइनल का टिकट पक्का किया!बी पी सी ए स्पार्क के कप्तान सूरज कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here