कुमार क्लब की नई कार्यकारिणी गठित

0

पटना 18 अक्टूबर: कुमार क्लब, गर्दनीबाग की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। क्लब की आमसभा की बैठक रविवार को क्लब के कार्यालय में संपन्न हुई। आमसभा की बैठक की अध्यक्षता रामईश्वर प्रसाद उर्फ साधु गोप ने की।

बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य के रूप में सीनियर क्रिकेटर शशिभूषण और रुपक कुमार मौजूद थे। इसके अलावा इस मौके पर क्लब की ओर से खेलने वाले अमन, हर्ष, शिवम, निशांत, प्रिंस,नीतीश, राकेश, रोहित समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।

आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से क्लब के संचालन के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जो निम्न प्रकार है-
मुख्य संरक्षक : रामईश्वर प्रसाद उर्फ साधु गोप
संरक्षक : नवीन कुमार जमुआर
अध्यक्ष : प्रीति रंजन श्रीवास्तव
उपाध्यक्ष : अनिल कुमार झा, गोपाल जी सहाय
सचिव : आदित्य योगेश
कोषाध्यक्ष : अंजनी कुमार सिन्हा
संयुक्त सचिव : अशोक कुमार सिन्हा
सहायक सचिव : सुधीर कुमार

बैठक में सम्मिलित हुए सभी सदस्यों ने एक मत से सुझाव दिया कि क्लब से युवा को जोड़ा जाए और आउटडोर व इंडोर खेल कराये जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here