रामधारी सिंह दिनकर अंडर-17 ट्रॉफी का हुआ अनावरण।

0

पटना 24 अक्टूबर: राजधानी पटना से सटे पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड, भिखुआ मोड़ पर स्थित एन आइ ओ सी क्रिकेट ग्राउण्ड में 25 अक्टूबर से बड़े स्तर पर रामधारी सिंह दिनकर ट्रॉफी U-17 क्रिकेट टुर्नामेंट के सारे पुरुस्कार ट्रॉफियों का अनावरण आज किया गया।

NIOC की चेयरपर्सन ने सारे पुरस्कारों को अनावरित कर टूर्नामेंट के कल यानी 25 अक्टूबर से आगाज होने का ऐलान किया।

कल दिनांक 25-10-2021 को सुबह 7:00 AM से सेंट्रल इंडोर क्रिकेट अकादमी बनाम जैगुआर क्रिकेट अकादमी का मुकाबला तथा 12:00 PM से NIOC बनाम यंग सनराइजर्स एकादश का मुकाबला होना है।

मुकाबले 30-30 ओवर के होने हैं जो कि टर्फ विकेट पर खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here