पटना जिला क्रिकेट संघ के अंडर-19 ट्रायल सम्पन्न,देखे चयनित खिलाड़ियों के नाम

0

पटना 24 अक्टूबर:  बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए होनेवाले ट्रायल के लिए पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) ने 30 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है.

पीडीसीए के सचिव अजय नारायण शर्मा ने बताया कि रविवार को ट्रायल से सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों का 25 से 27 अक्तूबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. कैंप के बाद अंतिम सात खिलाड़ियों का चयन कर बीसीए को सूची भेजी जायेगी.

प्रशिक्षण कैंप के मुख्य कोच एमपी वर्मा और सहायक कोच सुजय कुमार होंगे. सभी खिलाड़ी सोमवार को सुबह नौ बजे संयोजक रूपक कुमार को रिपोर्ट करेंगे.

चयनित खिलाड़ियों की सूची :

अंकित सोलंकी, दीपक कुमार, शुभ राज, अभिनव सिंह, उत्तम सिंह, मोहम्मद एसान रजा, सिद्धांत राय, विराट पांडेय, मोहम्मद याकूब, गौरव कुमार, तामिश समर, साहिल राज, यशस्वी शुक्ला (विकेटकीपर), शुभम कुमार, अमन सिंह, आशीष प्रकाश (विकेटकीपर), रूपेश कुमार, गुलशन कुमार, शांतनू चंद्रा, अमन गोस्वामी, अमन कुमार, सर्वेश सागर, रंजन कुमार, नमन कुमार, सत्यम कुमार, मोहित कुमार, अंशु संतोष, कुमार जयवर्धन सिंह, मोनू सिन्हा, अमन अविनाश.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here