राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए किया आवेदन,

0

नई दिल्ली 26 अक्टूबर:  भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. द्रविड़ ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई किया है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हां, राहुल द्रविड़ ने आज औपचारिक रूप से आवेदन किया है क्योंकि यह समय सीमा का आखिरी दिन है. एनसीए में  गेंदबाजी कोच पारस माम्ब्रे और फील्डिंग कोच अभय शर्मा पहले ही आवेदन कर चुके हैं. उनका आवेदन सिर्फ एक औपचारिकता थी.

द्रविड़ ने हाल में दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक, दुबई में आईपीएल फाइनल की रात बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की. इस बैठक में राहुल द्रविड़ से बीसीसीआई बोर्ड ने ये जानने की कोशिश की, कि वो क्या चाहते हैं और बोर्ड उन्हें क्या ऑफर कर सकता है.

बता दें, कुछ समय पहले राहुल द्रविड़ ने कोच बनने से इंकार कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई की कई कोशिशों के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. बीसीसीआई सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि राहुल द्रविड़ को साल 2023 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. द्रविड़ अभी भारतीय जूनियर टीम के कोच हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here