मुंबई 03 नवम्बर: भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान  रोहित शर्मा अब टी-20 और वनडे के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे। जल्द ही एक चयन कमेटी की बैठक में रोहित के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी।

इनसाइड स्पोर्ट्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से खबर दी तथा  यह भी कहा गया है कि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI अधिकारी ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने का खंडन किया है। विराट पहले ही वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने वर्क लोड का हवाला देते हुए BCCI को अपना इस्तीफा भेजा था।

कोहली ने सोशल मीडिया पर टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए बताया था कि वे कई सालों से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और पिछले कुछ सालों से तीनों फॉर्मेट में कप्तानी भी कर रहे हैं। उनके ऊपर वर्कलोड काफी ज्यादा है। ऐसे में वनडे और टेस्ट की कप्तानी में ध्यान देने के लिए वे टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं और एक बल्लेबाज के रूप में टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here