मुंबई 14 नवंबर: बीसीसीआई की 90वीं वार्षिक आम बैठक 4 दिसम्बर को होगी। बीसीसीआई ने शनिवार को राज्य संघों को लिखे गए एक पत्र में इस बारे में बताया है। इसमें कहा गया गया है कि सितम्बर में होने वाली वार्षिक आम बैठक जो स्थगित हुई थी, इसका नया स्थान कोलकाता होगा।

वर्तमान में बोर्ड में कोई लोकपाल नहीं है यह एक संवैधानिक आवश्यकता है पूर्व न्यायमूर्ति डीके जैन हाल तक लोकपाल थे लेकिन कुछ महीने पहले ही उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो इस वार्षिक आम बैठक में लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति का एजेंडा होगा। बीसीसीआई के पास कोई लोकपाल नहीं है और इसकी नियुक्ति की जानी है।

बीसीसीआई की 90वीं वार्षिक आम बैठक में अजेंडा सलेक्टरों की नियुक्ति पर अपडेट के बारे में भी है।बीसीसीआई के घरेलू सीजन (2021-22), आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 पर भारत के भविष्य के दौरे, कार्यक्रम और भारतीय पुरुष (सीनियर) टीम के सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित मामलों भी बातचीत होनी है। ये सब मुद्दे भी मीटिंग के अजेंडे में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here