पटना 16 नवंबर: पटना जिला क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक रविवार को पटना ज़िला क्रिकेट संघ के कार्यलय अशोक राजपथ में आयोजित की गई।

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए। बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने की। इस बैठक में सचिव अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,मौजूद थे।

बैठक में हुए निर्णय के बारे में बताते हुए सचिव अजय नारायण शर्मा ने कहा कि सत्र 2021-22 के लिए सीनियर और जूनीयर डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत दिसंबर के आख़िरी सप्ताह से होगी। उन्होंने बताया कि सभी क्लब का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि मैचों के आयोजन मोइनुल हक स्टेडियम, जीएसी,मंगल तालाब, पटना हाईस्कूल में किया जायेगा।
मैच के आयोजन के लिए संयोजक प्रतिनियुक्त किये गए हैं। संयोजक होंगे कन्हाई यादव,आशुतोष कुमार सिन्हा,सुधीर कुमार,प्रियांशु कुमार,और रौशन कुमार (संटु)होंगे।

मैचों के सफल संचालन के लिए अंपायर्स कमेटी का गठन किया गया जिसके चेयरमैन बीसीए पैनल अम्पायर आशीष सिन्हा होंगे। सदस्य के यतेंद्र कुमार और जसिम अहमद होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here