पटना 22 नवंबर: द्वितीय राजेश्वर राय इनामी (अंडर-17) अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार 24 नवंबर को स्थानीय अंशुल क्रिकेट एकेडमी के मैदान, नेउरा में किया जा रहा है. इस बात की जानकारी अंशुल होम के एमडी तथा आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि उद्घाटन मुकाबला सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी तथा हाइवे जंक्सन एकेडमी के बीच सुबह 8.30 बजे से खेला जायेगा. 10.30 बजे से वाइएसी बनाम वाइसीसी एकेडमी के बीच दूसरा मैच खेला जायेगा.

आयोजन डायरेक्टर संदेश कुमार सिंह ने बताया कि विजेता टीम को 31000 हजार और उपविजेता टीम को 21000 हजार रुपये सहित ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 32 टीमों को अनुमति दी जा रही है. नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को जलपान की व्यवस्था किया गया है. प्रतियोगिता में जन्म प्रमाणपत्र आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है.

सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का मैदान में पालक किया जायेगा. मैचों के सफल संचालन के लिए सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव संतोष तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here