पटना 23 नवम्बर: अंधेरी रिक्रिएशन क्लब अंधेरी वेस्ट, मुम्बई में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाली इंडियन मास्टर्स ओपेन पिकलबॉल प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार पिकलबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है।

टीम की घोषणा करते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम को रवाना करते हुए ग्रैविटी स्ट्रक्चर प्रा.लि.के निदेशक गौतम आनंद,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, बिहार विद्यापीठ की असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा,पिकलबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

बिहार टीम आज पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना हो गयी। घोषित बिहार टीम इस प्रकार है:-
अंडर – 19 एकल स्पर्धा – हिमांशु कुमार, अमितेश कुमार, शाश्वत, शशांक कुमार,आदित्य कुमार।
युगल स्पर्धा – हिमांशु-अमितेश, शाश्वत – आदित्य।
अंडर – 19 से ऊपर ओपन एकल स्पर्धा – अविनाश, प्रमोद, संतोष, रोहित।
अंडर – 19 से ऊपर युगल स्पर्धा – अपूर्व – अविनाश, हिमांशु – रोहित, अमितेश – रिशू।
अंडर – 40 से ऊपर एकल स्पर्धा – संतोष, प्रमोद।
अंडर – 40 से ऊपर युगल स्पर्धा – रंजन – प्रभात।
अंडर -50 से ऊपर युगल स्पर्धा – रंजन – प्रभात।
महिला एकल ओपन – श्वेता कुमारी, संध्या कुमारी।
युगल महिला – प्रेरणा – पिंकी।
मिश्रित युगल – प्रमोद – श्वेता, अविनाश -बेला कोटवानी, मनीष – गुड़िया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here