पटना 25 नवंबर:  अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट ग्राउंड पर कल से शुरू हो रहे द्वितीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन सुबर 11 बजे किया जायेगा. इस बात की जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह अंशुल होम्स लिमिटेड के एमडी राहुल सिंह ने दी.

प्रतियोगिता के निदेशक संदेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे. उन्होंने बताया कि 25-25 ओवरों का मैच होगा. आयोजन समिति की ओर से सभी खिलाड़ियों को अल्पाहार दिया जायेगा.

संदेश कुमार के अनुसार मैच के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जायेगा. सभी भाग लेनेवाले खिलड़ियों को आयु सत्यापन हेतू आधार कार्ड, विद्यालय आई कार्ड, नगर निगम द्वारा प्रद्त जन्म प्रमाणपत्र मैच शुरू होने से पहले प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने बताया कि सफल आयोजन के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here