• राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में 30 राज्यों की टीमें भाग लेगी
  • सरकारी व गैर सरकारी,व्यवसायी,स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से आयोजन होगा बेहतर

पटना 28 नवंबर: भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार एवं बिहार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा मोतिहारी में आगामी 27 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) की तैयारी हेतु भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर आज मोतिहारी पहुँचे।

उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आंध्रप्रदेश,असम,अरुणाचल प्रदेश,छत्तीसगढ़,चंडीगढ़, दिल्ली,गुजरात,गोवा, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,जम्मू व कश्मीर,झारखण्ड, केरल,कर्नाटक,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,मणिपुर,मेघालय,ओडिशा,पंजाब,पुडुचेरी,पश्चिम बंगाल,राजस्थान,तेलंगाना,तमिलनाडु, त्रिपुरा,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड मेजबान बिहार सहित 30 राज्यों की बालक एवं बालिका टीमे भाग लेंगी।

श्री शंकर ने संभावित आयोजन स्थल स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी, नेहरू स्टेडियम, नगर भवन मैदान व एम.एस.कॉलेज मोतिहारी का निरीक्षण किया। जबकि खिलाड़ियों के संभावित आवासन स्थल हेतु जिला डायट भवन,एम.जे.के.गर्ल्स इंटर कॉलेज, जिला स्कूल, एल.एन.डी.कॉलेज, एम.एस.कॉलेज,उगम पाण्डेय कॉलेज इत्यादि का भ्रमण कर आयोजकों को आयोजन को सफल बनाने हेतु अनिवार्य व आवश्यक सुझाव दिये।

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष-सह-स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के पदाधिकारियों व तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों व धर्मशालाओं में किया जायेगा।

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मदद से आयोजन को बेहतर बनाया जायेगा। जबकि सरकारी व गैर-सरकारी,व्यवसायियों व स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा। इस अवसर पर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप,संरक्षक रूपेश कुमार उर्फ भोलाजी, लोकेश पांडेय,उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव,वरूण कुमार पांडेय,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता कुमारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here