कानपूर 29 नवंबर: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह के सबसे ज्यादा 417 टेस्ट विकटों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने की लिस्ट में वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

उनसे आगे अब दो भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं, जिसमें अनिल कुंबले (619 विकेट) और कपिल देव (434 विकेट) का नाम शामिल है। अश्विन के इस बड़े रिकॉर्ड पर खुद हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई दी है और आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद की है।

हरभजन सिंह ने आर अश्विन को उनके टेस्ट विकटों के पार जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘रविचंद्रन अश्विन आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे भाई। मैं आशा करता हूँ आप आगे भी और विकेट लें। गॉड ब्लेस और आप इसी तरह चमकते रहें।’

हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट प्राप्त किये हैं, लेकिन आर अश्विन ने यह बड़ी उपलब्धि अपने 80वें टेस्ट मैच में हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here